कोरोना महामारी के इस दौर में अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीज जिनको ब्लड की नियमित आवयश्कता होती है, ब्लड की बिगड़ी व्यवस्थाओं के कारण परेशान है, जिसको देखते हुए आज स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य कौशल सोनी, अरविंद द्विवेदी, जितेंद्र राठौर व भाजपा पार्षद योगेश वालिया के नेतृत्व में मिनी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसके निमित उन्होंने 34 यूनिट ब्लड एम.बी.बी.एस ब्लड बैंक को प्रदान किया।।
महामारी के इस दौर में उन सभी रक्तदाताओं का आभार जिन्होंने इस कठिन समय में पीड़ितों के लिए अपना योगदान किया।।
स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी ने आयोजित किया मिनी रक्तदान शिविर
कोटा शहर पर आयी गंभीर परिस्थितियों से आमजन थैलीसीमिया, कैंसर व आदि बीमारियों में ब्लड से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर परेशान है।।
इस विपदा को देखते हुए आज स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा जी के आव्हान पर सोसाइटी के जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता व चिकित्सा प्रभारी हर्ष जैन के नेतृत्व में एक मिनी ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन केशवपुरा में किया गया, जिसके निमित सोसाइटी की प्रेरणा से युवाओं ने 21 यूनिट ब्लड का योगदान एम.बी.बी.एस ब्लड बैंक को किया।। कैम्प में मुख्य रूप से सहयोगी सोसाइटी भानुप्रताप सुमन, गौरव मालव, सत्येंद्र हाड़ा, मेड़तवाल सोशल ग्रुप के गुंजन, चदन, विजय, शैलेन्द्र, कुणाल अग्रवाल, अरुण गुर्जर, अशोक जैसवाल आदि सभी रक्तदाताओं का हृदय से आभार जिन्होंने सोसाइटी द्वारा आयोजित मिनी रक्तदान शिविर में सोसाइटी के निमित अपना योगदान किया।।
आशा है आपका सहयोग इसी प्रकार सोसाइटी को मिलता रहेगा..
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.