स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी ने बाढ़ पीड़ितो की मदद के लिए खाने के पैकेट का किया वितरण
कोटा व आसपास के इलाकों में हुई कुछ दिन पूर्व हुई भारी वर्षा के कारण कोटा की कई निचली बस्तिया में रह रहें परिवार अपने आशियाने से बेघर हो गये है | इस गंभीर बाढ़ के कारण निचली बस्तिया में रह रहें परिवार शारीरिक व मानसिक पीड़ा से दु:खी हो रहें है | “ गरीब निर्धन व्यक्ति पर दुखों का वज्रपात हुआ है ” जैसा की आप सभी को विदित है स्वामी विवेकान्द यूथ फ्रंट सोसाइटी हमेशा शहरी विकास व प्रशाशनिक चिकित्सा सेवा से जुड़े विभिन्न सेवाभावी कार्यो में अपनी भागेदारी पूर्ण रूप से देता आया है || ऐसे में इस गंभीर समस्या को देखते हुए आज प्रसासन के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी की टीम ने सिविल लाइन्स के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बाढ़ के कारण आस्थायी रूप से रह रहें पीड़ितो को 250 खाने के पैकेट वितरित किये गये | साथ ही फ्रंट के सभी सदस्यों ने विद्यालय परिसर में रह रहे लोगों को आश्वस्त किया की फ्रंट का प्रत्येक सदस्य इस गंभीर समस्या में और बाढ़ पीड़ितो की मदद के लिए हर समय तत्पर है | इस पुनीत कार्य में फ्रंट के गिरीश गौतम, अतुल नाटानी, भुवनेश राठौर, दिनेश दाधीच, भूपेंद्र लोधा, टोनी नागर, चंदन सिंह, राहुल सिकरवार, विश्वरत श्रृंगी, मनीष केवट, प्रिंस मेहरा आदि सभी सदस्य उपस्थित रहें |
स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी ने बाढ़ पीड़ितो की मदद के लिए खाने के पैकेट का किया वितरण
कोटा व आसपास के इलाकों में हुई कुछ दिन पूर्व हुई भारी वर्षा के कारण कोटा की कई निचली बस्तिया में रह रहें परिवार अपने आशियाने से बेघर हो गये है | इस गंभीर बाढ़ के कारण निचली बस्तिया में रह रहें परिवार शारीरिक व मानसिक पीड़ा से दु:खी हो रहें है | “ गरीब निर्धन व्यक्ति पर दुखों का वज्रपात हुआ है ” जैसा की आप सभी को विदित है स्वामी विवेकान्द यूथ फ्रंट सोसाइटी हमेशा शहरी विकास व प्रशाशनिक चिकित्सा सेवा से जुड़े विभिन्न सेवाभावी कार्यो में अपनी भागेदारी पूर्ण रूप से देता आया है || ऐसे में इस गंभीर समस्या को देखते हुए आज प्रसासन के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी की टीम ने सिविल लाइन्स के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बाढ़ के कारण आस्थायी रूप से रह रहें पीड़ितो को 250 खाने के पैकेट वितरित किये गये | साथ ही फ्रंट के सभी सदस्यों ने विद्यालय परिसर में रह रहे लोगों को आश्वस्त किया की फ्रंट का प्रत्येक सदस्य इस गंभीर समस्या में और बाढ़ पीड़ितो की मदद के लिए हर समय तत्पर है | इस पुनीत कार्य में फ्रंट के गिरीश गौतम, अतुल नाटानी, भुवनेश राठौर, दिनेश दाधीच, भूपेंद्र लोधा, टोनी नागर, चंदन सिंह, राहुल सिकरवार, विश्वरत श्रृंगी, मनीष केवट, प्रिंस मेहरा आदि सभी सदस्य उपस्थित रहें |