“स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी के सदस्य ने अपने जन्मदिन पर परिंडे बांध दिया सेवाभाव का संदेश”
जैसा की आप सभी को विदित है स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी हमेशा शहरी विकास व प्रशासनिक सेवा से जुड़े विभिन्न सेवाभावी कार्यो में अपनी भागेदारी पूर्ण रूप से निभाता आया है ||
सोसाइटी के जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया की सोसाइटी से जुड़े सभी सदस्यों ने सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास शर्मा जी के मार्ग दर्शन में जो संकल्प लिया था की सोसाइटी से जुड़ा हर सदस्य अपने जीवन के विशेष दिन पर अस्पताल व अन्य सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाता रहा है ||
इसी कड़ी में सोसाइटी से केशवपुरा वार्ड 80 के अध्यक्ष हिमांशु राय ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में भीषण गर्मी को देखते हुए केशवपुरा आल्हा-उदल पार्क में फ्रंट के युवा सदस्य रामप्रसाद मामू व पूरी टीम के साथ इस भीषण गर्मी से बचाव के लिए बेजुबान पक्षियों के लिए पेड़ो पर परिंडे बांधे |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास शर्मा ने हिमांशु राय को जन्मदिन की बधाई प्रेक्षित की, साथ ही उपस्थित सभी युवाओं को संबोधित कर कहा की गर्मियों में सब जगह का पानी सुख जाता है, ऐसे में बेजुबान पक्षियों को पानी के लिए झूझना पड़ता है, जबकि यह बेजुबान पक्षी ही प्रकृति व मानव के बीच मध्यस्थता की भूमिका का निर्वाह करते है |
ऐसे में भीषण गर्मी को देखते हुए युवाओं द्वारा उठाया गया यह कदम सहरानीय है, क्यूकि गर्मी के दिनों में बेजुबान पक्षी इन परिंडों का पानी पीकर ही अपनी प्यास बुझाते है |
आज स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास शर्मा की प्रेरणा से फ्रंट द्वारा केशवपुरा अलाहुदल पार्क में भीषण गर्मी को देखते हुए फ्रंट के केशवपुरा वार्ड 48
अध्यक्ष हिमांशु राय व रामप्रसाद मामू की अगुवाई में फ्रंट द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए परांडे बांधे गये |
जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने
साथ ही उपस्थित फ्रंट के सभी सदस्यों से आग्रह किया की, सभी युवा सदस्य अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का पूर्ण निर्वाह करते हुए शहर के विभिन्न पार्कों में ऐसे बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर इस अभियान को सुचारू रूप से चलाए.
इस कार्यक्रम मे फ्रंट के भूपेन्द्र सिंह, अजय कुशवाह ,अजय कोहली , गोलू सुमन , मुकेश ,शुभम परेता, मनीष परेता आदि सदस्य उपस्थित रहे |
“स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी ने आज जे.के.लॉन अस्पताल में किया अंशदान”
स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा जी ने जो फ्रंट के सभी सदस्यों को अपने महत्वपूर्ण दिन पर अस्पताल में सेवा देने का संकल्प दिलाया था।
उसके निमित आज पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी के चिकित्सा प्रभारी हर्ष जैन जी ने अपनी पूजनीय दादी जी स्वर्गीय सायर देवी चोरड़िया की 21वीं पुण्यतिथि पर जे.के.लोन अस्पताल में 80 डिस्पोजल चद्दर, 20 कंबल व एक सनेटाइजर स्टैंड का मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर विजय सरदाना जी उपस्थित में अंशदान किया।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी के जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, सोशल यूथ ग्रुप के अध्यक्ष राहुल जैन, फ्रंट के सक्रिय सदस्य गौरव मालव व हर्ष जैन जी का पूर्ण परिवार उपस्थित रहा ।।
” स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी के प्रदेश सचिव व शहर कोषाध्यक्ष ने अपने
जन्मदिन पर शिवपुरा व एम.बी.एस अस्पताल में समर्पण कर, दिया–अनूठा उदाहरण ”
जैसा की आप सभी को विदित है स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी हमेशा शहरी विकास व प्रशाशनिक सेवा से जुड़े विभिन्न सेवाभावी कार्यो में अपनी भागेदारी पूर्ण रूप से देता आया है ||
सोसाइटी के जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया की सोसाइटी से जुड़े सभी सदस्यों ने सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास शर्मा जी के मार्ग दर्शन में जो संकल्प लिया था की सोसाइटी से जुड़ा हर सदस्य अपने जीवन के विशेष दिन पर अस्पताल व अन्य सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाता रहा है ||
इसी श्रृंखला में आज सोसाइटी के प्रदेश सचिव कपिल जैन जी व शहर कोषाध्यक्ष डॉ अनीश खंडेलवाल जी ने जन्मदिन के अवसर पर शिवपुरा स्थानीय निवासीयों व भाजपा दादाबाड़ी मंडल धर्मेन्द्र हाडा के ध्यान आकर्षण पर शिवपुरा मुक्तिधाम में बरसों से शवों के दाह संस्कार के बाद हाथ-पाव धोने के लिए कोई प्रशासनिक व्यवस्था ना होने पर आ रही समस्यों की उचित व्यवस्था हेतु आज सोसाइटी द्वारा नगर निगम, दिल्ली के उपायुक्त, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री राजेश गोयल जी के मुख्य आतिथ्य में आमजन की सुविधा हेतु एक 1000 लीटर की टंकी लगाकर अंतिम संस्कार के बाद शुद्धीकरण की व्यवस्था की गयी ||
साथ ही एम.बी.एस अस्पताल के न्यूरो आई.सी.यु वार्ड में बिजली जाने के बाद गंभीर मरीजों को अनावश्यक रूप से जो परेशानियो का सामना करना पड़ता है | इस आवयश्कता को देखते हुए एम.बी.एस अस्पताल प्रसासन की मांग पर अस्पताल के न्यूरो व कॉटेज वार्ड में प्रिंसिपल डॉ विजय सरदाना जी व एम.बी.एस अस्पताल के अधीक्षक डॉ नवीन सक्सेना जी के मुख्य आतिथ्य में न्यूरो वार्ड में 8 वॉल फैन व कॉटेज वार्ड में 5 सीलिंग फैन का समर्पण किया ||
कार्यक्रम में उपस्थित सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा व सभी सदस्यों ने एम.बी.एस अस्पताल के अधीक्षक डॉ नवीन सक्सेना जी को विश्वास दिलाया सोसाइटी का प्रत्येक सदस्य आगे भी सामाजिक सेवा से जुड़े हर कार्य में अपनी भागदारी निभाता रहेगा ||
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दादाबाड़ी मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र हाडा, भाजपा शहर जिला कार्यकारणी सदस्य शैलेन्द्र ऋषि, घीसा सिंह चौहान, सोसाइटी के मणिराज सिंह, प्रकाश राजोरा, हरमेंद्र हाड़ा, कौशल सोनी, हेमंत गोयल, भूपेंद्र हाड़ा, दिनेश दाधीच, कपिल मेघवानी, रिंकू सोहल, रोहित जैन, जोंटी बना, ओम नागर, भुवनेश राठौर, विश्वरत श्रृंगी, राहुल सिकरवार, जितेंद्र कुमार, राजेन्द्र सुमन, सत्तू सैन, हिमांशु राय, प्रिंस मेहरा वह आदि सदस्य उपस्थित रहें |
साथ ही एम.बी.एस अस्पताल के अधीक्षक श्री डॉ नवीन सक्सेना जी ने सोसाइटी के द्वारा एम.बी.एस अस्पताल में किये गये सामजिक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया |
स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसायटी से प्रेरणा लेकर पीएच.डी. शोधकर्ता विद्वान इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग (राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा) ने किया दान
फ्रंट के जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से स्वामी विवेकानंद जी के सदस्य पदाधिकारी गण अपने जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ और अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि सरकारी अस्पतालों के माध्यम से मनाता आ रहा है इसी कड़ी में कुछ दिन पहले दिनेश पेशवानी,अजय, व ऋषभ हमारे चिकित्सा प्रभारी हर्ष जैन के संपर्क में आए और उन्होंने हमारी इस मुहिम में एक आहुति देने की अपनी इच्छा जाहिर की उन्होंने बताया कि पीएच.डी. शोधकर्ता विद्वान । इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग (राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा) की सपना गुप्ता जी अपने जन्मदिन पर हमारे सदस्यो की भांति सरकारी अस्पताल में कुछ देना चाहती है तत्काल मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल विजय सरदाना जी से बात हुई और उन्होंने दो-तीन चीजों के लिए हमारा ध्यान आकर्षित कराया उसी कड़ी में आज मकर सक्रांति दान पुण्य का विशेष दिन पर जेके लोन अस्पताल को तीन पल्स ऑक्सीमीटर व 15 चद्दर भेंट की गई |
इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना जी जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक दुलारा जी जेके लोन अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर गोपी जी अक्षम कल्याण संस्था के उपाध्यक्ष डॉक्टर अरविंद सक्सेना जी आकाशवाणी की लीना शर्मा जी कुलदीप कौर जी मिथिलेश गौतम जी, शारदा दाधीच जी, लोकेश गौतम जी व लखपत सिंह जी उपस्थित रहे|
“जे.के.लोन में आयी कम्बल की कमी को देखते हुए आज स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी ने किया 100 कम्बल का योगदान”
स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास शर्मा के जन्मदिन पर आज जे.के.लोन में आयी कंबल की कमी को देखते हुए आज फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में अधीक्षक सरदाना जी की उपस्थिति में 100 कम्बल का योगदान किया।।
दिनाक- 22.08.2020
स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी ने आज विज्ञान नगर डिस्पेंसरी में किया अंशदान
जैसा की आप सभी को विदित है स्वामी विवेकान्द यूथ फ्रंट सोसाइटी हमेशा शहरी विकास व प्रशाशनिक चिकित्सा सेवा से जुड़े विभिन्न सेवाभावी कार्यो में अपनी भागेदारी पूर्ण रूप से देता आया है ||
सोसाइटी के जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया की सोसाइटी से जुड़े सभी सदस्यों ने सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास शर्मा जी व प्रदेश सचिव श्री कपिल जैन जी के मार्ग दर्शन में जो संकल्प लिया था की सोसाइटी से जुड़ा हर सदस्य अपने जीवन के विशेष दिन पर अस्पताल में सेवा-समर्पण का कार्य करेगा ||
उससें प्रेरित होकर आज नगर निगम में कार्यरत श्री स्व. बजरंग लाल सिंह जी के प्रथम पुण्यस्मरण पर उनके पुत्रों नरेश सिंधु जी, प्रमोद सिंधु जी व दीपक सिंधु जी द्वारा विज्ञान डिस्पेंसरी में स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी के माध्यम से 1 स्ट्रेचर, 1 व्हील चेयर व 2 पल्स ओक्सिमीटर का समर्पण किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारे फ्रंट के प्रदेश सचिव श्री कपिल जैन ने कहाँ बजरंग लाल जी के पुत्रों द्वारा किया गया डिस्पेंसरी को सहयोग अतुलनीय है साथ ही वहा उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया वह सभी अपने जीवन के विशेष दिन व अपने पूर्वजों के पुण्यस्मरण को इसी तरह दान-पुण्य कर यादगार बनाये जिससें परिवार जन द्वारा किये गये अंशदान से किसी को मदद मिल सके|
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारें कोटा नगर निगम के पूर्व महापौर महेश विजय जी एवं विज्ञान नगर डिस्पेंसरी की प्रभारी सविता शर्मा ने वहा उपस्थित स्व. बजरंग लाल जी के पुत्रों को व फ्रंट के सभी सदस्यों को इस नेक कम के लिए बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया ||
कार्यक्रम में भाजपा नवनियुक्त विज्ञान नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सोनी, सुरेश लखेरा, प्रणय दुबे, चेतन जैन, आशिफ मिर्जा व फ्रंट के ओम नागर, राहुल सिकरवार, हिमांशु राय, सत्येंद्र हाडा , मोहित सिंह वह अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहें||
दिनांक- 15.08.2020
स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी के सक्रिय सदस्य ने अपने जन्मदिन पर डिस्पेंसरी में दान कर व रक्तदान शिविर आयोजित कर, दिया–अनूठा उदाहरण
जैसा की आप सभी को विदित है स्वामी विवेकान्द यूथ फ्रंट सोसाइटी हमेशा शहरी विकास व प्रशाशनिक सेवा से जुड़े विभिन्न सेवाभावी कार्यो में अपनी भागेदारी पूर्ण रूप से देता आया है ||
सोसाइटी के जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया की सोसाइटी से जुड़े सभी सदस्यों ने सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास शर्मा जी के मार्ग दर्शन में जो संकल्प लिया था की सोसाइटी से जुड़ा हर सदस्य अपने जीवन के विशेष दिन पर अस्पताल में सेवा-समर्पण का कार्य करेगा ||
इसी श्रृंखला में आज सोसाइटी के सक्रिय सदस्य कुलदीप सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर केशवपुरा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में 1 बेड, 2 चद्दर, 1 बड़ा कचरा पात्र का समर्पण किया ||
एवं कोरोना महामारी के कारण कोटा के सभी ब्लड बैंक में आ रहीं ब्लड की कमी को देखते हुए सोसाइटी के सदस्यों द्वारा एक छोटा ब्लड डोनेशन कैम्प आया आयोजन हुआ, जिसके निमित सोसाइटी ने 41 यूनिट ब्लड का डोनेशन कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक को प्रदान किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा, प्रदेश सचिव कपिल जैन व सभी सदस्यों ने केशवपुरा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के हेल्थ मैनेजर संजय शर्मा एवं एकाउंट संतोष कहार को विश्वास दिलाया की सोसाइटी आगे डिस्पेंसरी में सामाजिक सेवा से जुड़े हर कार्य में अपनी भागदारी निभाता रहेगा ||
एवं कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास शर्मा जी, प्रदेश सचिव कपिल जैन जी व केशवपुरा डिस्पेंसरी के हेल्थ मैनेजर संजय शर्मा जी ने सोसाइटी के सक्रिय सदस्य कुलदीप सिंह जी को आशीर्वाद दिया व कहा की आगे भी सोसाइटी से जुड़ कर इसी प्रकार से सेवा के कार्य करते रहे |
इस कार्यक्रम में मुक्य रूप से सोसाइटी कौशल सोनी, मणिराज सिंह, हर्ष जैन रामप्रसाद बंजारा, गौरव मालव, राहुल सिकरवार, कमल दाधीच, ओम नागर, सत्येंद्र हाड़ा, धर्मवीर मेघवाल, सत्तू सैन, भूपेन्द्र बंजारा, हिमांशु राय, कौशल किशोर नामा, हुकुम सिंह नरुका, विक्की योगी आदि सदस्य उपस्थित रहें |
साथ ही केशवपुरा डिस्पेंसरी के हेल्थ इंचार्ज संजय शर्मा जी ने सोसाइटी के द्वारा केशवपुरा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में किये गये सामजिक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया |
दिनांक- 08.07.2020
स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी के जिलाध्यक्ष ने अपने जन्मदिन पर डिस्पेंसरी में दान कर, दिया–अनूठा उदाहरण
जैसा की आप सभी को विदित है स्वामी विवेकान्द यूथ फ्रंट सोसाइटी हमेशा शहरी विकास व प्रशाशनिक सेवा से जुड़े विभिन्न सेवाभावी कार्यो में अपनी भागेदारी पूर्ण रूप से देता आया है ||
सोसाइटी के कोटा दक्षिण चिकित्सा प्रभारी गिरीश गौतम ने बताया की सोसाइटी से जुड़े सभी सदस्यों ने सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास शर्मा जी के मार्ग दर्शन में जो संकल्प लिया था की सोसाइटी से जुड़ा हर सदस्य अपने जीवन के विशेष दिन पर अस्पताल में सेवा-समर्पण का कार्य करेगा ||
इसी श्रृंखला में आज सोसाइटी के जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता जी के जन्मदिन के अवसर पर केशवपुरा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में 1 बेड, 1 व्हील चेयर,1 ड्रिप स्टैंड, 5 चद्दर, 1 बड़ा कचरा पात्र, 3 छोटे कचरा पात्र, 5 ट्रेय का समर्पण किया ||
साथ ही वहा उपस्थित सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा व सभी सदस्यों ने केशवपुरा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के प्रभारी डॉ एस.डी.शर्मा को विश्वास दिलाया की सोसाइटी आगे डिस्पेंसरी में सामाजिक सेवा से जुड़े हर कार्य में अपनी भागदारी निभाता रहेगा ||
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास शर्मा जी व केशवपुरा डिस्पेंसरी के प्रभारी श्री एस.डी शर्मा जी ने सोसाइटी के जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता जी को आशीर्वाद दिया व कहा की आगे भी सोसाइटी से जुड़ कर इसी प्रकार से सेवा के कार्य करते रहे |
इस कार्यक्रम में मुक्य रूप से सोसाइटी कौशल सोनी, उमेश कालिया, दिनेश विजय, कुलदीप सिंह, हन्नी खंडेलवाल, रामप्रसाद बंजारा, राहुल सिकरवार, सत्तू सैन, विनोद सुमन, प्रमोद राठौर, भूपेन्द्र बंजारा, मनीष टांक, हिमांशु राय, बंटी यादव, विकास जोशी आदि सदस्य उपस्थित रहें |
साथ ही केशवपुरा डिस्पेंसरी के प्रभारी श्री डॉ एस.डी शर्मा जी द्वारा सोसाइटी के द्वारा केशवपुरा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में किये गये सामजिक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया |