Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

*सेवा के लिए बढ़ाये कदम*

*स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसायटी का एक ओर* *सामाजिक नेक योगदान*

कोटा दिनांक 13 मई 2021 को प्रमुख अखबार दैनिक भास्कर द्वारा ज्ञात हुआ की केशवपुरा निवासी श्री राजेंद्र सेन और बहू सुनीता की 11 दिन के अंतराल पर कोरोना से मौत हो गई है इस परिवार में 80 साल की बुजुर्ग महिला का एकमात्र सहारा उनका बेटा राजेंद्र सेन था परिवार में केवल पोता बचा है जो भी बेरोजगार है बचत का सारा पैसा दोनों के इलाज में खर्च हो गया है अब जीवन यापन का संकट हो गया है भास्कर द्वारा प्रकाशित इस मार्मिक खबर के बाद स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा एवं प्रदेश सचिव कपिल जैन व फ्रंट के जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता द्वारा यह विषय सोसायटी के सदस्यों व संस्था के हितेषी मित्रों के सामने रखा गया तो सर्वसम्मति से सभी ने इस परिवार की सहायता करने का निर्णय लिया साथ ही आग्रह किया गया की इस परिवार की तत्काल सहायता की जाए इसके लिए सोसायटी के सदस्य एवं प्लाजमा डोनेशन प्रभारी राहुल सेठी जी ने सोशल मीडिया पर इस परिवार की सहायता की अपील जारी की जिससे परिचित मित्रों द्वारा बुजुर्ग महिला के अकाउंट में 31900 रुपए की तत्काल सहायता उपलब्ध कराई गई । सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा ने सोसायटी के सदस्यों के सहयोग से 15000 रुपए की तत्काल सहायता एवं अगले 1 वर्ष तक डेढ़ हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता की घोषणा की जिससे इस परिवार में अगले 1 वर्ष तक राशन की व्यवस्था हो पाएगी।। इस प्रकार सोसायटी व मित्रो द्वारा कुल 64100 रुपये की इस परिवार को आर्थिक सहायता की । सोसाइटी के सदस्यों ने समय-समय पर आवश्यकता अनुसार इस परिवार की आर्थिक सहायता का भी आश्वासन दिया।।

स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी ने फिर दिखाया सेवा का जज्बा।

आज एक बार फिर से कोरोना वारियर्स की सुरक्षा हेतु स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसायटी द्वारा महाराव भीमसिंह अस्पताल में 1000 मास्क की सेवा दी गई | इस अवसर पर एमबीएस अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ टंडन व डॉक्टर संजीव सक्सेना आदि चिकित्सक मौजूद रहे | स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा ने सोसायटी की ओर से कहा कि सोसाइटी लॉक डाउन की शुरुआत से ही लगातार कोरोना वारियर्स की सुरक्षा के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान लगातार सेवा के माध्यम से दे रही है स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट ने अस्पताल प्रशासन को आने वाले समय में हर प्रकार से सहायता का आश्वासन दिया

स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी ने कोरोना महामारी में पुलिसकर्मीयों की सहायता हेतु पुलिस विभाग कोटा को की 625 बोतल हैण्ड सैनिटाइजर की सेवा

कोरोना महामारी के चलते जिस तरह पुलिस विभाग दिन-रात 24 घंटे आमजन की सुरक्षा में लगा हुआ है | इस गंभीर महामारी की समस्या में अपने जीवन की परवाह ना करते हुए समाज की सुरक्षा के लिए अपनी सर्वस्व सेवा प्रदान कर रहें पुलिस कर्मियों की सुरक्षा हेतु आज स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी ने आज अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री पारस जैन जी, पुलिस उप अधीक्षक श्री भगवत सिंह हिंगड़ जी व पुलिस उप अधीक्षक श्री संजय शर्मा को आज हैण्ड सैनिटाइजर की बोतलें उपलब्ध करवाई | साथ ही विभाग से आग्रह किया इस महामारी के समय में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा हेतु जिस भी प्रकार की सहायता की आवयश्कता है सोसाइटी अपने सामर्थ्य के अनुसार पुलिस विभाग की सहायता करने का हर संभव प्रयास करेगी।। इस अवसर पर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा, सोसाइटी के प्रदेश सचिव कपिल जैन, सोसाइटी के वरिष्ट सदस्य संदीप पाड़िया, CA दिनेश जैन, CA निखिल जैन उपस्थित रहें ।।

स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी ने कोरोना महामारी में पुलिसकर्मीयों की सहायता हेतु पुलिस विभाग कोटा को की 400 बोतल हैण्ड सैनिटाइजर व 2 इन्फ्रारेड थर्मोमीटर की सेवा

कोरोना महामारी के चलते जिस तरह पुलिस विभाग दिन-रात 24 घंटे आमजन की सुरक्षा में लगा हुआ है |

इस गंभीर महामारी की समस्या में अपने जीवन की परवाह ना करते हुए समाज की सुरक्षा के लिए अपनी सर्वस्व सेवा प्रदान कर रहें पुलिसकर्मियों की सुरक्षा हेतु सामाजिक व प्रशासनिक कर्मचारियों की सेवा में निरतंर सेवारत स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी ने आज एक बार फिर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश मील जी को यातायात निरीक्षक श्री नीरज गुप्ता जी की उपस्तिथि में हैण्ड सैनिटाइजर की बोतलें, 2 इन्फ्रारेड थर्मोमीटर व 100 मास्कउपलब्ध करवाए |

साथ ही पुलिस विभाग से आग्रह किया इस महामारी के समय में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा हेतु जिस भी प्रकार की सहायता की आवयश्कता है सोसाइटी अपने सामर्थ्य के अनुसार पुलिस विभाग की सहायता करने का हर संभव प्रयास करेगी।। इस अवसर पर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा, सोसाइटी के प्रदेश सचिव कपिल जैन, जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, सोसाइटी के वरिष्ट सदस्य संदीप पाड़िया, मनमोहन अग्रवाल, ओजस्वी दोसाया, उमेश कालिया, कुलदीप सिंह उपस्थित रहें

स्वामी विवेकानन्द यूथ फ्रंट सोसायटी ने मेडिकल कॉलेज को सौंपे 200 पीपीई किट

कोटा. कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहे चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों की टीम की मदद के लिए स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी के सदस्य आगे आए हैं। संस्था ने अपने सामाजिक सरोकार की श्रृंखला जारी रखते हुए चिकित्सकों के लिए पीपीई किट सौंपे हैं। इसमें मुख्य योगदान सेंट पॉल्स 2001 बैच के स्टूडेंट्स एसोसिएशन का आर्थिक सहयोग के रूप में रहा । सोसायटी के प्रतिनिधियों ने इस राशि से 200 पीपीई किट खरीदकर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.विजय सरदाना को सौंपे। इससे पूर्व सोसायटी द्वारा 50 पल्स ऑक्सीमीटर भी जिला कलक्टर को उपलब्ध करवाए गए हैं ।  सोसायटी द्वारा लगातार सेनेटाइजर, मास्क व ग्लब्स भी वितरित किए जा रहे हैं । डॉ. विजय सरदाना ने सोसायटी के भागीरथ प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा, सचिव कपिल जैन, कोषाध्यक्ष डॉ अनीश खंडेलवाल, सीए निखिल जैन, जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य हेमंत गोयल, कौशल सोनी, गिरीश गौतम, अनिकेत जैन, अंकेश गोधा तथा वैभव जैन उपस्थित रहे ।

स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी ने कोरोना महामारी में चिकित्सा सहायता हेतु जिला कलेक्टर को की 50 पल्स ऑक्सिमिटर की सेवा

चिकित्सा सेवा में हमेशा से सक्रिय व सहयोगकर्ता स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ विजय सरदाना जी ने आज सोसाइटी के सदस्यों को बुलाकर चर्चा की, जिसमें प्रमुख रूप से सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा जी, प्रदेश सचिव कपिल जैन जी, कोषाध्यक्ष डॉ अनीश खण्डेलवाल जी व सोसाइटी के वरिष्ट सदस्य नीरज जैन जी उपस्थित रहें | इस बैठक में सोसाइटी के सदस्यों ने प्रिंसिपल डॉ विजय सरदाना जी से कहा की ऐसा चिकित्सिय उपकरण जिसकी तुरंत आवश्यकता हो, सोसाइटी द्वारा तुरंत उपलब्ध करा दिया जायेगा | जिस पर डॉ विजय सरदाना जी ने सोसाइटी से पल्स ओक्सिमीटर की आवश्यकता पर चर्चा की, इस पल्स ओक्सिमीटर द्वारा कोरोना से पीड़ित मरीजों की ऊँगली पर लगाकर, उनकी पल्स रेट व ऑक्सीजन लेवल की तुरंत जाँच के बाद बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाई जा सकेगी, जो की वर्तमान में काफी कम मात्रा में उपलब्ध है | इस पर पल्स ओक्सिमीटर की आवश्यकता को देखते हुए सोसाइटी ने सामाजिक दायित्व को समझते हुए 50 पल्स ओक्सिमीटर जिला कलेक्टर श्री ओम कसेरा जी को आज भेट किये | साथ ही माननीय जिलाधीश महोदय से आग्रह किया इस महामारी के समय चिकित्सा की व्यवस्था हेतु जिस भी उपकरण की तुरंत आवयश्कता है सोसाइटी अपने सामर्थ्य के अनुसार प्रसासन की सहायता करने का हर संभव प्रयास करंगे।। साथ ही डॉ विजय सरदाना को आस्वस्त किया की सोसाइटी द्वारा चिकित्सा व्यवस्था में लगे चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा हेतु जो भी सेवा प्रसासन देगा, सोसाइटी द्वारा उसको पूरा किया जायेगा | इस अवसर पर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा जी, जिला कोषाध्यक्ष डॉ अनीश खण्डेलवाल जी व सोसाइटी के सक्रिय सदस्य नीरज जैन जी उपस्थित रहें ।।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.