Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी ने कोरोना महामारी में चिकित्सा सहायता हेतु

जिला कलेक्टर को की 50 पल्स ऑक्सिमिटर की सेवा

चिकित्सा सेवा में हमेशा से सक्रिय व सहयोगकर्ता स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ विजय सरदाना जी ने आज सोसाइटी के सदस्यों को बुलाकर चर्चा की, जिसमें प्रमुख रूप से सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा जी, प्रदेश सचिव कपिल जैन जी, कोषाध्यक्ष डॉ अनीश खण्डेलवाल जी व सोसाइटी के वरिष्ट सदस्य नीरज जैन जी उपस्थित रहें |

इस बैठक में सोसाइटी के सदस्यों ने प्रिंसिपल डॉ विजय सरदाना जी से कहा की ऐसा चिकित्सिय उपकरण जिसकी तुरंत आवश्यकता हो, सोसाइटी द्वारा तुरंत उपलब्ध करा दिया जायेगा | 

जिस पर डॉ विजय सरदाना जी ने सोसाइटी से पल्स ओक्सिमीटर की आवश्यकता पर चर्चा की, इस पल्स ओक्सिमीटर द्वारा कोरोना से पीड़ित मरीजों की ऊँगली पर लगाकर, उनकी पल्स रेट व ऑक्सीजन लेवल की तुरंत जाँच के बाद बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाई जा सकेगी, जो की वर्तमान में काफी कम मात्रा में उपलब्ध है |

इस पर पल्स ओक्सिमीटर की आवश्यकता को देखते हुए सोसाइटी ने सामाजिक दायित्व को समझते हुए 50 पल्स ओक्सिमीटर जिला कलेक्टर श्री ओम कसेरा जी को आज भेट किये |

साथ ही माननीय जिलाधीश महोदय से आग्रह किया इस महामारी के समय चिकित्सा की व्यवस्था हेतु जिस भी उपकरण की तुरंत आवयश्कता है सोसाइटी अपने सामर्थ्य के अनुसार प्रसासन की सहायता करने का हर संभव प्रयास करंगे।।

साथ ही डॉ विजय सरदाना को आस्वस्त किया की सोसाइटी द्वारा चिकित्सा व्यवस्था में लगे चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा हेतु जो भी सेवा प्रसासन देगा, सोसाइटी द्वारा उसको पूरा किया जायेगा |

इस अवसर पर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा जी, जिला कोषाध्यक्ष डॉ अनीश खण्डेलवाल जी व सोसाइटी के सक्रिय सदस्य नीरज जैन जी उपस्थित रहें ।।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.