स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसायटी से प्रेरणा लेकर पीएच.डी. शोधकर्ता विद्वान इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग (राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा) ने किया दान
फ्रंट के जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से स्वामी विवेकानंद जी के सदस्य पदाधिकारी गण अपने जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ और अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि सरकारी अस्पतालों के माध्यम से मनाता आ रहा है इसी कड़ी में कुछ दिन पहले दिनेश पेशवानी,अजय, व ऋषभ हमारे चिकित्सा प्रभारी हर्ष जैन के संपर्क में आए और उन्होंने हमारी इस मुहिम में एक आहुति देने की अपनी इच्छा जाहिर की उन्होंने बताया कि पीएच.डी. शोधकर्ता विद्वान । इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग (राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा) की सपना गुप्ता जी अपने जन्मदिन पर हमारे सदस्यो की भांति सरकारी अस्पताल में कुछ देना चाहती है तत्काल मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल विजय सरदाना जी से बात हुई और उन्होंने दो-तीन चीजों के लिए हमारा ध्यान आकर्षित कराया उसी कड़ी में आज मकर सक्रांति दान पुण्य का विशेष दिन पर जेके लोन अस्पताल को तीन पल्स ऑक्सीमीटर व 15 चद्दर भेंट की गई |
इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना जी जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक दुलारा जी जेके लोन अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर गोपी जी अक्षम कल्याण संस्था के उपाध्यक्ष डॉक्टर अरविंद सक्सेना जी आकाशवाणी की लीना शर्मा जी कुलदीप कौर जी मिथिलेश गौतम जी, शारदा दाधीच जी, लोकेश गौतम जी व लखपत सिंह जी उपस्थित रहे|