Allahuldhal Park Work
फ्रंट ने आज फिर दिया सेवाभाव का संदेश
आज स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी के
प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास शर्मा की प्रेरणा से फ्रंट द्वारा केशवपुरा अलाहुदल
पार्क में भीषण गर्मी को देखते हुए फ्रंट के केशवपुरा वार्ड 48
अध्यक्ष हिमांशु राय व रामप्रसाद मामू की
अगुवाई में फ्रंट द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए परांडे बांधे गये |
फ्रंट के जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने कहा की
गर्मियों में पक्षियों को पानी के लिए झूझना पड़ता है. जबकि बेजुबान पक्षी प्रकृति
व मानव के बीच मध्यस्थता की भूमिका का निर्वाह करते है. और कहा की गर्मियों में सब
जगह पानी सुख जाता है ऐसे में यह बेजुबान पक्षी इन परांडे का पानी पीकर ही अपनी
प्यास बुझाते है.
साथ ही फ्रंट के सभी सदस्य अपनी सामाजिक
जिम्मेदारी का पूर्ण निर्वाह करते हुए शहर के विभिन्न पार्कों में ऐसे बेजुबान
पक्षियों के लिए परांडे बांधकर इस अभियान को सुचारू रूप से चलाएगा.
इस अभियान में मुख्य रूप से फ्रंट के करीम खान ,जितेन्द्र
कुमार ,संजय नायक ,अजय
कुशवाह ,दीपक बैरवा ,अजय
कोहली ,रवि सिंह ,रवि
नरवाल ,गोलू सुमन ,मोहित
नामा ,मुकेश ,नीरज
मालव आदि उपस्थित रहे |