RAC PROGRAMME
आज आर.ऐ.सी. बटालियन के 51वे. स्थापना दिवस के शुभ एवं ऐतिहासिक अवसर पर
*स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी* द्वारा आरएसी ग्राउंड में ऑक्सीजॉन क्षेत्र
हेतु 11 डम्पर उपजाऊ मिट्टी का अनुदान करने व
पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्यो हेतु सोसाईटी को सम्मानित किया
गया इस गोरवान्वित अवसर पर पर फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा जी, प्रदेश सचिव कपिल जैन जी व जिलाध्यक्ष
गोपाल गुप्ता व फ्रंट की टीम की उपस्तिथि में , श्री राहुल कोटोकी (IPS) बटालियन कमान्डेन्ट, श्री पवन जैन (ASP) डिप्टी
कमान्डेन्ट एवं नोडल अधिकारी (ऑक्सीजोन डवलपमेंट मिशन व श्री घनश्याम शर्मा (ASP) द्वारा
सोसाईटी को सम्मानित किया गया, साथ
ही इस अवसर पर फ्रंट की पूरी टीम द्वारा पौधारोपण भी किया गया फ्रंट के सभी सदस्य
आप द्वारा दिए गया सम्मान प्राप्त कर अपने आप को गौरान्वित महसूस करते है, साथ ही
इस महत्वपूर्ण अवसर पर हमें आमंत्रित करने के लिए फ्रंट के सभी टीम मेंबर्स की और
से आर.ए.सी की पूरी टीम को धन्यवाद ।
साथ ही विश्वास दिलाते हैं की पर्यावरण
संरक्षण के इस पुनीत कार्य में सोसाइटी सदेव अपना योगदान करती रहेगी , आज इस
अवसर पर सोसाइटी के रवि गोयल , निखिल
जैन , राजेश गर्ग
राहुल सेठी ,मणिराज सिंह , हरमेन्द्र
हाडा बंटू , यतीश शर्मा , कौशल
सोनी भूपेंद्र सिंह , त्रिलोकीनाथ
शर्मा , उमेश कालिया , रोहित
जैन ,जीतेन्द्र कुमार
, रामप्रसाद बंजारा , हर्ष
जैन , ओम नागर, सतेन्द्र
हाडा , नरेश सिन्हा , विक्की
योगी , उमेश गुप्ता , आदि
उपस्तिथ रहे