स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटीने आज किये एम.बी.एस अस्पताल में वेंटिलेटर, नये स्ट्रेचर, व्हीलचेयर व पुनर्निर्मित स्ट्रेचरों समर्पित
जैसा की आप सभी को विदित है स्वामी विवेकान्द यूथ फ्रंट सोसाइटी हमेशा शहरी विकास व प्रशाशनिक चिकित्सा सेवा से जुड़े विभिन्न सेवाभावी कार्यो में अपनी भागेदारी पूर्ण रूप से देता आया है ||
सोसाइटी के जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया की सोसाइटी से जुड़े सभी सदस्यों ने सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास शर्मा जी व प्रदेश सचिव श्री कपिल जैन जी के मार्ग दर्शन में जो संकल्प लिया था की सोसाइटी से जुड़ा हर सदस्य अपने जीवन के विशेष दिन पर अस्पताल में सेवा-समर्पण का कार्य करेगा ||
इसी क्रम में आज सोसाइटी के वरिष्ट सदस्य श्री उमेश कालिया जी द्वारा अपनी दादीजी की पुण्यस्मृति के उपलक्ष में एक स्ट्रेचर, सोसाइटी के कोषाध्यक्ष डॉ.अनीश खण्डेलवाल जी द्वारा एक व्हील चेयर साथ ही स्वामी विवेकान्द यूथ फ्रंट सोसाइटी की प्रेरणा से विद्या मंदिर स्कूल द्वारा श्री जी.एल तनेजा एवं श्रीमती प्रेम तनेजा की पुन्यस्मृति में एक वेंटीलेटर का समर्पण एम.बी.एस अस्पताल, नयापुरा के न्यूरो वार्ड में किया एवं एम.बी.एस अस्पताल में ख़राब पड़े (18 स्ट्रेचर) में 48 व्हील नये लगवाए, वेल्डिंग व पेंट से पुन:ह निर्माण कर आज अस्पताल को समर्पित किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारे फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास शर्मा ने कहाँ की वेंटीलेटर सेट कई लोगों की जिंदगी बचने में सहायक होगा एवं अस्पताल के इमरजेंसी व मेन गेट पर जो स्ट्रेचरो की कमी होती है फ्रंट द्वारा दिए गये स्ट्रेचरो से वह कमी पूर्णत: पूरी होगी |
फ्रंट के चिकित्सा प्रभारी हर्ष जैन ने बताया की फ्रंट के सदस्यों ने पिछले 10 दिनों से रोज़ाना अस्पताल जाकर पूरा पुनः निर्माण अपनी देख रेख में करवाया है |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारें आर.ए.सी कमांडेंट पवन जैन जी, एम.बी.एस अस्पताल के प्रिंसिपल श्री विजय सरदाना जी एवं विद्या मंदिर स्कूल के सिसोदिया दम्पति ने भी फ्रंट के सभी सदस्यों को इस नेक कम के लिए बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया ||